होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

15 साल की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बड़ा कीर्तिमान करने वाली बनी पहली ऑलराउंडर

Caoimhe Bray: ऑस्ट्रेलिया की 15 साल की खिलाड़ी काओइमहे ब्रे ने इतिहास रच दिया। वह वुमेंस बिग बैश लीग में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
06:35 PM Oct 28, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

Caoimhe Bray: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों वुमेंस बिग बैश लीग खेली जा रही है। 27 अक्टूबर को सिडनी सिक्सर्स महिला और मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की ओर से हिस्सा लेते हुए 15 साल की धाकड़ ऑलराउंडर काओइमहे ब्रे ने इतिहास रच दिया। वह बिग बैश वुमेंस में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई हैं। काओइमहे ब्रे ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खासा प्रभावित भी किया।

Advertisement

काओइमहे ब्रे बनी पहली खिलाड़ी

महिला बिग बैश में काओइमहे ब्रे ने शानदार प्रदर्शन भी किया। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ अच्छा खेल दिखाते हुए नजर आईं। उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी हासिल किया और 15 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि उन्होंने सिडनी के लिए विजयी रन भी बनाए। काओइमहे ब्रे एलिस पेरी की फैन हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक काओइमहे ब्रे ने कहा कि एलीस पेरी से तुलना किया जाना निश्चित रूप से बहुत अच्छा है, लेकिन अंत में, मैं अभी भी अपनी खुद की शख्सियत हूं और मैं बस वही करने की कोशिश करती हूं जो मैं कर सकती हूं।

काओइमहे ब्रे ने बताया कि चार साल पहले वह टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ले रही थीं। हालांकि इस मैच में उनकी फेवरेट खिलाड़ी एलिस पेरी गोल्डेन डक पर आउट हो गईं थीं। इस दौरान मैं उनके खराब प्रदर्शन से काफी दुखी थी। अब काओइमहे ब्रे अपनी फेवरेट खिलाड़ी एलिस पेरी के साथ ही वुमेंस बिग बैश में हिस्सा ले रही हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

शानदार रहा प्रदर्शन

पिछले सीजन काओइमहे ब्रे ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने NSW अंडर 18 ब्रूअर शील्ड टूर्नामेंट में 955 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने ग्रेटर हंटर सेंट्रल कोस्ट को खिताब दिलाने के लिए 134 गेंदों पर 202 रनों की पारी खेली थी। वहीं सितंबर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के लिए भी धमाल मचाया, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 और 20 रन देकर 4 विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: हार के बाद रोहित-विराट के लिए आया खास संदेश! करना होगा ये काम

Open in App
Advertisement
Tags :
Caoimhe BrayEllyse PerryWBBL
Advertisement
Advertisement