विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का 'डर्टी गेम', महान दिखाकर करियर तबाह करने का मास्टर प्लान!
Virat Kohli Australia Media: 18 भारतीय खिलाड़ियों में से सिर्फ एक पर फोकस। न्यूजपेपर के पहले और आखिरी पन्ने पर बड़ी-बड़ी तस्वीरें। फोटोज के साथ तारीफ के पुल बांधतीं एक से बढ़कर एक लाइनें। यह काम ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली के लिए कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के वही अखबार जो सीरीज की शुरुआत से पहले सामने वाली टीम की पोल खोलकर रख देने के लिए जाने जाते हैं। कंगारू सरजमीं पर आने वाली हर टीम को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपने शब्दों के वार से ही पस्त कर देती है। वही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले 'किंग' बता रही है। विराट के क्रिकेट में गजब के कमबैक की कहानियां पहले पन्ने पर छप रही हैं। कंगारू मीडिया में विराट का 'रौला' देखकर हर विराट फैन बड़ा खुश है। मगर असल में यह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का वो च्रकव्यूह है, जिसमें विराट को फंसाने की तैयारी है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का डर्टी गेम
विपक्षी खेमे में अपनी हेडलाइन और शब्दों के बाण से ही खलबली मचा देने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया यूं ही विराट कोहली को किंग नहीं बता रही है। कंगारू मीडिया बखूबी तरीके से जानती है कि विराट इस समय दबाव में हैं। कोहली के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। विराट साल 2024 में सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा सके हैं। अब बस इसका ही फायदा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उठाना चाहती है। कोहली को ऑस्ट्रेलिया में बड़ा दिखाकर कंगारू मीडिया पहले ही रनों के लिए जूझ रहे विराट पर और प्रेशर बनाना चाहती है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस बात को बहुत अच्छे से जानती है कि अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट के बल्ले पर लगाम लग गई, तो टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई का किला भेदना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। यही वजह है कि कंगारू मीडिया विराट को सबसे ज्यादा हाइलाइट कर रही है। इस डर्टी गेम का यही मकसद है कि कोहली पर उम्मीदों का इतना भार डाल दिया जाए कि खराब फॉर्म का दबाव दोगुना हो जाए। कंगारू मीडिया अपनी टीम के लिए वो काम करने में जुटी है, जिसका भरपूर फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया में बेमिसास किंग कोहली
विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बैठे डर की वजह उनका कंगारू सरजमीं पर बेमिसाल रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया आते ही विराट का खराब दौर छूमंतर हो जाता है। यहां पर किंग कोहली ने खेले 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54 की दमदार औसत से 1352 रन ठोके हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया में छह शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। अब बस विराट को ऑस्ट्रेलिया में संभलकर रहना होगा और हर कदम फूंक-फूंककर रखना होगा, क्योंकि इस बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का टीम इंडिया से कई ज्यादा महत्व विराट के टेस्ट करियर के लिए है।