IND vs AUS: आखिरी दो सेशन में दिखी भारतीय गेंदबाजों की बेबसी, कंगारू बल्लेबाजों ने जमकर लूटे रन
India vs Australia: पांच मैचों की खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। दूसरे मैच में शतक जमाने वाले ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने शतकीय पारी खेली। आखिरी दो सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन दिए, जिसके आंकड़े आप देख सकते हैं।
आखिरी दो सेशन में भारतीय गेंदबाज हुए बेबस
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरे दिन पहले सेशन में धीरज के साथ बल्लेबाजी की और 29.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 76 रन बनाए। लेकिन आखिरा दो सेशन कंगारुओं ने अपने नाम कर लिया। दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 27 ओवर में बिना विकेट गंवाए 130 रन बनाए, जबकि तीसरे सेशन में कंगारुओं ने 31 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आखिरी दो सेशन अपने नाम करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो सेशन में 301 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों का पसीना निकाल दिया।
भारतीय गेंदबाज दिखे बेबस
जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य भारतीय गेंदबाज बेबस दिखाई दिए। जहां जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट अपने नाम किया तो वहीं मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी बेबस दिखाई दिए। इन खिलाड़ियों ने जमकर रन खर्च किए। सिराज ने 22.2 ओवर में 97 रन खर्च कर 1 विकेट, तो आकाशदीप ने 24.4 ओवर में 78 रन खर्च कर 0 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर में 76 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर में 405/7 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 18 चौके की मदद से 152 रन बनाए। भारत को तीसरे दिन पहले सेशन में ही मेजबान टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा। इसके बाद मैच में वापसी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा। तीसरे दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल से खासा उम्मीदें हैं।