AUS vs IND: चेतेश्वर पुजारा की भारत को खल गई कमी, टीम इंडिया का बना मजाक
Australia vs India 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट में कई युवा खिलाड़ियों पर कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस बार दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला रहा है। वहीं पर्थ टेस्ट के पहले दिन जिस तरह की टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी रही उसको देखकर लग रहा है कि भारत को चेतेश्वर पुजारा की कमी खल गई।
युवा टीम इंडिया का बना मजाक
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बिना टीम इंडिया खेल रही है। इस बार सेलेक्टर्स ने काफी युवा टीम चुनी है। हालांकि फैंस का मानना था कि चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जाना था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का शानदार रिकॉर्ड रहा है।
पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम बीजीटी में 2074 रन दर्ज हैं। जिसमें 11 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है। वहीं अब पर्थ टेस्ट के पहले टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी मजाक बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल संग हुई चीटिंग? आउट होने के तरीके पर उठे सवाल
जायसवाल-पड्डिकल नहीं खोल पाए खाता
पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हुए दिखे। इस मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया, लेकिन जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पड्डिकल ने भी निराश किया।
पड्डिकल भी बिना खाता खोले आउट हुए। 73 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने 6 विकेट खो दिए थे। जिसमें केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली ने एक बार फिर से निराश किया। कोहली पहली पारी में महज 5 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: विराट कोहली के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, बोले-गंभीर फैसले का सही वक्त