AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, आईपीएल बना वजह
Australia vs India 1st Test: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने पर्थ में होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट को छोड़ने और इसके बजाय आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भाग लेने का फैसला किया है।
विटोरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इंफॉर्म
आईपीएल में डेनियल विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच भी है। हालांकि इसको लेकर विटोरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सचित कर दिया है। जिसके बाद अब विटोरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की ड्यूटी छोड़कर जेद्दा में होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही विराट कोहली का पीछा, अब पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी नसीहत
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आया बयान
डेनियल विटोरी के पर्थ टेस्ट को मिस करने तो लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "हम सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में डेनियल विटोरी की भूमिका का बहुत समर्थन करते हैं। आईपीएल नीलामी में भाग लेने से पहले डैन पहले टेस्ट की अंतिम तैयारी पूरी करेंगे। इसके बाद वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे।"
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। जबकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। ऐसे में पहला टेस्ट मैच मेगा ऑक्शन से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के कोच विटोरी, जस्टिन लैंगर (लखनऊ सुपर जायंट्स) और रिकी पोंटिंग (पंजाब किंग्स) के साथ उड़ान भरेंगे, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए चैनल सेवन के साथ कमेंट्री टीम का भी हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें:- रोहित-पंत ने नहीं, इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए हैं WTC में सबसे तेजी से रन, तीसरा नाम चौंकाने वाला