AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में कैसी होगी भारत की सलामी जोड़ी? राहुल इंजर्ड तो रोहित का खेलना मुश्किल!
Australia vs India 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहले मैच पर्थ में खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है। जहां एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है, क्योंकि हिटमैन अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं।
जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में सलामी जोड़ी के रूप में देखा जा रहा था, वहीं अब अभ्यास मैच के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ने लगी है, जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा?
कौन होगा जायसवाल का जोड़ीदार?
अभ्यास मैच के दौरान केएल राहुल चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गए थे। हालांकि राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि राहुल अब चोटिल है लेकिन उनकी चोट पर ताजा अपडेट सामने नहीं आया है, जिससे ये भी क्लियर नहीं हुआ है कि राहुल पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं? अगर केएल राहुल पर्थ टेस्ट को मिस करते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल की जगह शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- ICC ने दिया PCB को बड़ा झटका, POK में चैंपियंस ट्रॉफी ले जाने को लेकर दिया अपना फैसला
हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए कई बार पारी की शुरुआत की है, हालांकि पिछली कई सीरीज से गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। इसके अलावा गिल ने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। ऐसे में गिल को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
22 नवंबर से होगा पहला मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। पिछली बार जब इस मैदान पर ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: चौथे टी20 में इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे मौका?