AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में बनाई डरा देने वाली पिच, बल्लेबाजों की बढ़ी टेंशन!
Australia vs India Perth Pitch: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब तीन दिन का समय बचा हुआ है। पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया जो पिच तैयार की है उसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है। पर्थ की इस डरावनी पिच पर अब बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है। पिच इतनी हरी दिख रही थी कि उसको आउटफील्ड से अलग करना एक मुश्किल काम था। इस हरी पिच को देखकर अब भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन भी थोड़ी बढ़ गई होगी। सामने आई मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक पिच को घास से ढका हुआ था, इसके अलावा पिच जल्दी न सूखे इसके लिए पानी भी दिया जा रहा है।
पिच से मिलेगा अधिक उछाल
ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर अब गेंदबाजों को अधिक उछाल के साथ गति और सीम मूवमेंट भी मिलेगी। जिससे बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं होने वाला है। 80 सालों के बाद ये पहली बार हो रहा है कि भारत अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ में टेस्ट मैच से कर रहा है।
The Perth Pitch for the First Test between India vs Australia. (RevSportz).
- The pitch looks Green & spicy..!!! 🥶 pic.twitter.com/heqOyPG10K
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: क्या बदल गया पर्थ टेस्ट का समय? यहां देखें तीनों सेशन का समय
ऑस्ट्रेलिया ने रणनीति में किया बदलाव
पिछले दो बार से टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया अपनी रणनीतियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ड्रॉप-इन पिचों पर काफी मात्रा में घास छोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल हो गई है। अब यशस्वी जायसवाल, उस्मान ख्वाजा, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों के लिए स्थिति काफी मुश्किल होने वाली है।
🚨 1st look at Perth Pitch
Pitch for Perth Test is looking greeny & juicy, gonna help pace bowlers alot. And to make things worse for batters, there will be overcast conditions through out the game. I can see India getting all out under 50.
P.S - Poor BCCI can only dream of… pic.twitter.com/KfpNyivpcj
— Rajiv (@Rajiv1841) November 18, 2024
तेज गेंदबाजों के लिए खुशखबरी
पर्थ की पिच सामने आने के बाद तेज गेंदबाजों के लिए खुशखबरी आई है। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच तैयार की है। जिसपर जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami का इस बड़े टूनामेंट में खेलना घाटे का सौदा, इस तरह समझिए