AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में शुभमन गिल पर ताजा अपडेट, कोच ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी
Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। जिसमें शुभमन गिल को अंगूठे में लगी चोट के चलते बाहर माना जा रहा था। लेकिन अब गिल को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जिसके बाद फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। शुभमन गिल की चोट को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बड़ा बयान दिया है।
पर्थ टेस्ट खेल सकते हैं गिल
पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ था। दरअसल प्रैक्टिस मैच के दौरान गिल को चोट लग गई थी और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। जिसके बाद रिपोर्ट सामने आई थी कि गिल पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वहीं अब बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि, "वह दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है। हम टेस्ट की सुबह फैसला करेंगे। उन्होंने मैच की तैयारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए उम्मीद है कि वह सफल होंगे।"
ये भी पढ़ें:- ‘पैसे मिले या…’ कुलदीप यादव का ट्रोलर्स को करारा जवाब, कर दी बोलती बंद
टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया की अहम कड़ी गिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल का खेलना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। ऑस्ट्रेलिया में खेलने का गिल को भी अच्छा अनुभव है। साल 2020-21 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस दौरान प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
देवदत्त पडिक्कल बने स्क्वाड का हिस्सा
देवदत्त पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए मैच के लिए इंडिया ए में चुना गया था। जिसके बाद पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है। गिल के चोटिल होने के बाद रिपोर्ट सामने आई थी कि पर्थ टेस्ट में नबंर-3 पर गिल की जगह देवदत्त पड्डिकल को मौका मिल सकता है। हालांकि अगर अभी भी गिल पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो उनकी पड्डिकल खेलते हुए दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद क्या होगा रोहित-विराट का फ्यूचर? अगरकर करेंगे गंभीर से चर्चा