AUS vs IND: 'ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से...' टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा देगा पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
Australia vs India Test Series: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। पिछली बार टीम इंडिया को इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती होने वाली है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया पर्थ में जमकर प्रैक्टिस भी कर रही है वहीं इस मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज के बयान ने टीम इंडिया की टेंशन को थोड़ा बढ़ा दिया है।
हरभजन सिंह का बड़ा बयान आया सामने
एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि, "ये सीरीज 50-50 होने वाली है। टीम इंडिया को हाल ही में घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनको नहीं पता है कि क्या करना है? लोगों ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां और पिचें अच्छी होगी।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, अब इस दिग्गज को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
आगे हरभजन ने कहा कि, पिछली सीरीज में केएल राहुल की बहुत आलोचना हुई थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमे पुजारा जैसे खिलाड़ी की जरूरत है जो पिच पर समय बिता सके और गेंद को पुराना कर सके। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया थोड़ा आगे होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया का थोड़ा आत्मविश्वास हिला हुआ है।"
न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार करना पड़ा था सामना
ऑस्ट्रेलिया से पहले टीम इंडिया ने घर पर न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल भी उठे थे। अब भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया के ऊपर फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें:- KKR से रिलीज होते ही श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान