whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranji Trophy: किस नंबर पर विराट कोहली करेंगे बल्लेबाजी? कप्तान ने कर दिया ऐलान

Virat Kohli: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उतरने वाले हैं।
10:01 PM Jan 29, 2025 IST | Alsaba Zaya
ranji trophy  किस नंबर पर विराट कोहली करेंगे बल्लेबाजी  कप्तान ने कर दिया ऐलान

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद 30 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे। दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाला ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट, दिल्ली टीम के साथ 28 जनवरी को ही जुड़ चुके हैं। हालांकि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। इसका ऐलान दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने कर दिया है।

Advertisement

इस स्थान पर बैटिंग करेंगे विराट कोहली

विराट कोहली अपने जूनियर खिलाड़ी आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि टीम में शामिल होने से पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने उन्हें कप्तानी का ऑफर दिया था। लेकिन कोहली ने दिल्ली की कप्तानी संभालने से मना कर दिया और उन्होंने बदोनी की कप्तानी में खेलने का फैसला किया। पीटीआई के मुताबिक बदोनी ने बताया है कि विराट रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। आमतौर पर विराट कोहली टेस्ट में इसी स्थान पर खेलना पसंद करते हैं।

आखिरी रणजी मैच में भी नंबर 4 पर खेले थे विराट

विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में विराट ने पहली पारी में नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। आखिरी रणजी मैच में कोहली के बल्ले से 14 और 43 रन निकले थे। हालांकि इस मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। यूपी की ओर से इस मैच में मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार ने भी हिस्सा लिया था, जबकि दिल्ली की से ओर गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग भी खेले थे।

Advertisement

Advertisement

रेलवे के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश ढुल, अर्पित राणा, सुमित माथुर, जोंटी सिद्धू, शिवम वर्मा, हर्ष त्यागी, नवदीप सैनी।

दिल्ली का फुल स्क्वाड

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।

ये भी पढ़ें;- Ranji Trophy: बचपन के किस दोस्त को विराट कोहली ने लगाया गले? तस्वीरों में देखें याराना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो