पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, सोशल मीडिया पर बताई वजह
Babar Azam: पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वो वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम का कप्तान बनाया गया था। हाल के समय में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप से भी टीम पहले ही दौरे से बाहर हो गई थी। टीम को USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही बाबर आजम पर ही लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने का दबाव बन रहा था।
बाबर आजम ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं आज आपके साथ कुछ न्यूज शेयर करना चाहता हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इस बारे में बता दिया था। इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।"
उन्होंने आगे लिखा, "कप्तानी एक बहुत बड़ा सम्मान है और इसके साथ एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहता हूं। अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठाना चाहता हूं। मैं परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं, जिसमें मुझे खुशी मिलती है। कप्तानी का पद छोड़ने के बाद मैं अपना ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर लगा पाऊंगा। आप के समर्थन के लिए धन्यवाद।
मोहम्मद यूसुफ ने भी दिया था इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था।