क्या खत्म हो गया बजरंग पूनिया का करियर? 4 साल का लगा बैन
Bajrang Punia 4 Year Ban: ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने चार साल के लिए बैन कर दिया है। दरअसल नाडा ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल के दौरान बजरंग पूनिया से नमूना देने को कहा था, जिससे पहलवान ने मना कर दिया था। जिसके चलते नाडा ने बजरंग पर बैन लगाया है।
4 साल तक नहीं ले सकते कुश्ती में भाग
नाडा द्वारा बैन किए जाने के बाद अब बजरंग पूनिया अगले चार साल तक कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकते हैं। वहीं इसको लेकर पहलवान की तरफ से कहा गया कि उन्होंने केवल एक्सपायर हो चुकी टेस्टिंग किट के बारे में चिंता के कारण ही हिचकिचाहट दिखाई थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकता है ये दिग्गज, सामने आई बड़ी वजह
पहले कब किया था बैन
23 अप्रैल को सबसे पहले राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने बजरंग पूनिया को बैन किया था। इसके बाद UWW द्वारा एक और निलंबन किया गया। हालांकि 31 मई को नाडा के अनुशासन-विरोधी डोपिंग पैनल ने अस्थायी रूप से बैन हटा लिया था। जिसके बाद 23 जून को बजरंग की तरफ से आरोप लगाया गया था। उनके ऊपर लगे आरोपों को बजरंग ने 11 जुलाई को चुनौती दी थी, फिर इस मामले पर 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी।
बजरंग को पाया गया दोषी
सुनवाई के बाद बजरंग को अनुच्छेद 10.3.1 के तहत अनुशासन-विरोधी डोपिंग पैनल द्वारा दोषी पाया गया और उनके ऊपर 4 साल का बैन लगा दिया गया। बजरंग ने दावा किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ उन्होंने विरोध किया था, जिसके चलते ये सब हो रहा है। बजरंग का कहना है कि उन्होंने कभी नमूना देने से इनकार नहीं किया, बल्कि दिसंबर 2023 में उनके नमूनों के लिए इस्तेमाल की गई एक्सपायर टेस्टिंग किट के बारे में नाडा से स्पष्टीकरण मांगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘RCB कभी नहीं बदलना…’ मेगा ऑक्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी पर उठाया सवाल