बांग्लादेश क्रिकेट में मची खलबली, हेड कोच को किया सस्पेंड, लगे खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के आरोप
Chandika Hathurusingha: बांग्लादेश टीम को भारत के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने निलंबित कर दिया है। बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके निलंबन की घोषणा की।
बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने जारी किया बयान
बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा, "हमने निलंबन से पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। उन्हें 48 घंटे के भीतर इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी तक फिल सिमंस अंतरिम मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे।"
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चंडिका हथुरुसिंघा के साथ अनुबंध दो वर्ष का था, जो अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2024 तक था।हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उससे पहले ही उनसे अलग होने का फैसला कर लिया।
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका
- हां
- ना
- कुछ कह नहीं सकते
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी
चंडिका हथुरुसिंघा पर लगे ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने भारत में 2023 विश्व कप के दौरान कथित तौर पर बांग्लादेश के एक क्रिकेटर को थप्पड़ मारा था। इसके बाद से ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस मामले की जांच कर रही है।
पाकिस्तान को दी थी मात
चंडिका हथुरुसिंघा की कोचिंग में बांग्लादेश क्रिकेट ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। उन्होंने पाकिस्तान को पाकिस्तान में ही टेस्ट सीरीज में हराया था। बांग्लादेश इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ये पहली बार था, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराया था। हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी