आयरलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना बनीं कप्तान, शेफाली वर्मा फिर नजरअंदाज
Indian Women Team Squad: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। स्मृति मंधाना के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, शेफाली वर्मा को सिलेक्टर्स ने एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और सभी मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे।
मंधाना के हाथों में कमान
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। स्मृति मंधाना को टीम का कप्तान बनाया गया है। मंधाना की डिप्टी की जिम्मेदारी दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर भी आयरलैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर नहीं आएंगी।
हरमनप्रीत को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान चोट भी लगी थी, जिसके चलते वह अगले दो मैच नहीं खेल सकी थीं। हालांकि, उन्होंने वनडे सीरीज में कमबैक किया था। रेणुका कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रही थीं। उन्होंने तीन मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे।
शेफाली फिर नजरअंदाज
वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी सिलेक्टर्स ने शेफाली वर्मा को नजरअंदाज कर दिया है। शेफाली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। 7 मैचों में शेफाली 75.28 की औसत और 152 के स्टाइक रेट से खेलते हुए अब तक 527 रन ठोक चुकी हैं। हालांक, इसके बावजूद शेफाली पर सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शेफाली ने 115 गेंदों पर 197 रन की धांसू पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाने वालीं प्रतीका रावल को एक बार फिर टीम में मौका दिया गया है। सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है।