वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी फिर बाहर, तीन अनकैप्ड प्लेयर्स की एंट्री
Indian Women Team Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। शेफाली वर्मा एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही हैं। वहीं, तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को पहली बार टीम इंडिया का बुलावा आया है। टी-20 सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होना है, जबकि 50 ओवर के फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 22 दिसंबर से होगी। अरुंधति रेड्डी को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में हरमनप्रीत एंड कंपनी को 3-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
टीम इंडिया का हुआ ऐलान
वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए भारतीय टीम की टी-20 और वनडे टीम का ऐलान हो गया है। नंदनी कश्यप, रघवी बिष्ट और प्रतीका रावल को पहली बार टीम इंडिया का बुलावा आया है। रघवी और नंदनी को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं, प्रतीका को वनडे टीम में जगह दी गई है। शेफाली वर्मा को दोनों ही स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली वनडे सीरीज में भी शेफाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रही थीं। पिछले कुछ समय से शेफाली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। इसके साथ ही अरुंधति रेड्डी को भी टीम में नहीं रखा गया है।
यास्तिका-श्रेयंका चोटिल
बीसीसीआई ने बताया है कि यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 15 दिसंबर से होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 और आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। फटाफट क्रिकेट के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में हरमनप्रीत एंड कंपनी की भिड़ंत कैरेबियाई टीम से होगी, जिसकी शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। दूसरा मैच 24 दिसंबर और लास्ट गेम 27 दिसंबर को खेला जाएगा। हाल ही में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। टीम का बैटिंग ऑर्डर तीनों ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहा।