IPL 2025 के लिए कब तक खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें, सामने आ गई तारीख
Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी इधऱ से उधर होंगे। फ्रेंचाइजियों के पास अपने दिग्गज व स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़े रहने के लिए रिटेंशन व राइट टू मैच के विकल्प का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने नियमों का ऐलान कर दिया है।
6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें
बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल के अनुसार फ्रेंचाइजी रिटेंशन के माध्यम से या राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड विकल्प का उपयोग करके अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है।
तय हुई तारीख
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी के लिए मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया है। इस समयसीमा के भीतर सभी फ्रेंचाइजियों को अपने सभी रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम बताना होगा।
क्या होंगे रिटेंशन के नियम
बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन की नई गाइडलाइन के तहत आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। अगर टीम इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करती हैं तो वह राइट टू मैच का इस्तमाल कर सकती हैं। ये संयोजन आईपीएल फ्रेंचाइजी की अपनी सोच पर है। हालांकि इन 6 खिलाड़ियों में विदेशी व भारतीय क्रिकेटर कोई भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- बल्लेबाजी में फ्लॉप, गेंदबाजी में हिट ये खिलाड़ी, एक ही टेस्ट में 2 बार शून्य पर आउट होने बाद झटके 10 से ज्यादा विकेट
इंटरनेशनल मैच खेलने पर कैप्ड खिलाड़ियों में होगी गिनती
क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई की ओर से ये भी कहा गया है कि 31 अक्टूबर या उससे पहले इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में कैप्ड प्लेयर माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- बोल्ड होने पर भी बल्लेबाज आउट नहीं? जान लें क्रिकेट का ये भी नियम
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद रोचक हुआ WTC Points Table, टीम इंडिया को कितना खतरा?