BCCI Central Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर; रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरे शामिल
BCCI Central Contract 2023-24: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने अगले साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस नए कॉन्ट्रैक्ट में खास बात यह है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल जैसे कई नए चेहरे पहली बार इस कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बने हैं। इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों को सालाना सैलरी में भी नुकसान हुआ है। यानी खिलाड़ी अब एक ग्रेड से दूसरे ग्रेड में आ गए हैं।
बीसीसीआई ने बनाया नया नियम
बीसीसीआई ने इस बार अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करते हुए एक खास नियम भी बना दिया है। इसके मुताबिक जो खिलाड़ी पूरे साल में अगर 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलेंगे तो उन्हें अपने आप सी ग्रेड में एंट्री मिल जाएगी। अभी जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें से चार खिलाड़ी ए प्लस ग्रेड का हिस्सा हैं जिन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं 6 खिलाड़ी ए ग्रेड का हिस्सा हैं जिन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा ग्रेड बी में 5 खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें सालाना तीन करोड़ और ग्रेड सी में 15 खिलाड़ियों को जग मिली है और उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।
देखें बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी
देखें कौन से ग्रेड में किस खिलाड़ी को मिली जगह?
ग्रेड ए
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा।
ग्रेड ए
रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।
ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।
ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।
बीसीसीआई ने अय्यर और किशन को दी सजा
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में साफतौर पर लिखा है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को नए नियम के मुताबिक ही बाहर किया गया है। इसको बकायदा बोर्ड की तरफ से खासतौर पर नोट कहके लिखा गया है। वहीं बीसीसीआई ने कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम भी इस कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ने के प्रस्ताव की बात लिखी है। उसने लिखा कि सेलेक्शन कमेटी ने कुछ और खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ने का प्रस्ताव पेश किया है।
इसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप, विजयकुमार विशाख, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा शामिल हैं। वहीं बोर्ड ने यह भी साफतौर पर लिखा कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने को तवज्जो देनी होगी। बीसीसीआई ने साफतौर पर यह निर्देश भी दिया कि जो खिलाड़ी एक समय पर नेशनल टीम से बाहर हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ना ऑस्ट्रेलिया ना इंग्लैंड, बल्कि भारतीय दिग्गज गेंदबाज को अपना गुरु मानते हैं जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें- हनुमा विहारी के समर्थन में उतरे पूर्व भारतीय बल्लेबाज, कहा वह ऐसे वैसे खिलाड़ी नहीं हैं।