whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL-2023 से BCCI को कितनी हुई कमाई? रकम जानकर रह जाएंगे दंग

BCCI की इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2023 से रिकॉर्ड कमाई की है। 2008 से शुरू हुई इस लीग से ही बीसीसीआई दुनिया का नंबर-1 क्रिकेट बोर्ड बन गया। बीसीसीआई को ये कमाई विभिन्न क्षेत्रों से हुई है। 
01:42 PM Aug 20, 2024 IST | mashahid abbas
ipl 2023 से bcci को कितनी हुई कमाई  रकम जानकर रह जाएंगे दंग
IPL Trophy

BCCI Income: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास 1983 में इतने पैसे नहीं थे कि वो अपनी वर्ल्ड कप विजेता टीम को सम्मानित कर सके। लेकिन आज ये क्रिकेट बोर्ड पूरी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनाने में सबसे बड़ा रोल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का है। आईपीएल से हर साल क्रिकेट बोर्ड को हजारों करोड़ रुपये की कमाई हो रही है। इसी को देखते हुए दुनिया के अन्य देशों ने भी अपने यहां इस तरह की लीग शुरू कर दी है।

Advertisement

आईपीएल-2023 में हुई ऐतिहासिक इनकम 

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने 2024 में आईपीएल से ऐतिहासिक कमाई की है। ये रकम आईपीएल-2023 से 5000 करोड़ रुपये अधिक की है। बीसीसीआई ने आईपीएल-2023 से करीब 5120 करोड़ रुपये की कमाई की थी, ये आईपीएल-2022 की कमाई से 116 प्रतिशत अधिक था। आईपीएल-2022 में बीसीसीआई को 2367 करोड़ की इनकम हुई थी।

सालाना रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

दरअसल इकोनॉमिक टाइम्स ने ये खुलासा बीसीसीआई की 2022-23 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल-2023 से बीसीसीआई की कुल आमदनी साल-दर-साल 78% बढ़कर 11,769 करोड़ हो गई है। जबकि खर्च भी 66% बढ़कर 6,648 करोड़ हो गया है। सालाना रिपोर्ट में बताया गया था कि बोर्ड की मीडिया राइट्स की आमदनी आईपीएल-2022 से 3,780 करोड़ के मुकाबले आईपीएल 2023 से 131% बढ़कर 8,744 करोड़ हो गई.

Advertisement

कहां से कमाए कितने पैसे  

बीसीसीआई ने 2023 से 2027 तक के लिए आईपीएल के नए मीडिया राइट्स से बंपर कमाई की है। बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स की डील 48,390 करोड़ रुपये से की थी। इसमें डिज्नी हॉट स्टार ने 23,575 करोड़ की कीमत में आईपीएल के टीवी राइट्स खरीदे थे, जबकि Viacom-18 के Jio Cinema ने 23,758 करोड़ रुपये की कीमत के साथ आईपीएल के डिजिटल राइट्स का अधिकार हासिल किया था। इसके अलावा बीसीसीआई ने आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर टाटा संस 5 साल के लिए बेचा है, जिससे बीसीसीआई को 2,500 करोड़ रुपये की इनकम हुई है। वहीं,  My Circle-11, RuPay, angel One और Ceat से बतौर एसोसिएट स्पॉन्सरशिप के रूप में 1485 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Advertisement

कब हुई थी आईपीएल की शुरुआत 

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस लीग से पहले बीसीसीआई के पास इनकम के लिए कोई खास जरिया नहीं था। लेकिन आईपीएल के शुरू हो जाने के बाद बीसीसीआई ने इनकम के मामले में सभी क्रिकेट बोर्ड को पछाड़ कर नंबर-1 पोजिशन हासिल कर लिया। अब आईपीएल को देखकर कई देशों ने अपने-अपने देश में क्रिकेट लीग शुरू की हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो