ICC की चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? जय शाह ने दिया जवाब
ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये सवाल क्रिकेट फैंस जानने के लिए इच्छुक हैं। इस मामले पर अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे टीम इंडिया के पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ है। इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए साक्षात्कार में इस मामले पर बयान दिया है। जय शाह से जब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, ये सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया। जय शाह ने कहा कि अब तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है। टूर्नामेंट करीब आएगा तब इस पर फैसला लिया जाएगा।
कब से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का जो शेड्यूल पाकिस्तान ने आईसीसी को सौंपा है उसके मुताबिक ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच होना प्रस्तावित है। वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच 1 मार्च, 2025 को हो सकता है। अब तक पाकिस्तान के प्रस्तावित शेड्यूल को आईसीसी ने मंजूरी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के कोच रह चुके इस दिग्गज को क्यों चुना गया टीम इंडिया का बॉलिंग कोच? सामने आई वजह
कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है। जबकि दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह बाहर! अब इन 2 खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग; कौन मारेगा बाजी?