Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, BCCI ने दिया जोर का झटका
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर जारी गतिरोध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक बार फिर बीसीसीआई ने झटका दिया है। बीसीसीआई ने अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर पीसीबी की उस शर्त का कड़ा विरोध किया है, जिसमें उसने कहा था कि भारत के पाकिस्तान में आकर ना खेलने पर वे भी भविष्य में बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स के लिए भारत नहीं खेलेंगे। इस पर बीसीसीआई की तरफ आईसीसी को मैसेज दिया गया है कि भारत में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है और इसलिए इस तरह की डिमांड को स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है।
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, जानें किन्हें मिला मौका
हाइब्रिड मोड में खेली जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
बता दें कि पीसीबी ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की, जो भारत को बिना किसी सुरक्षा कारणों के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की परमिशन देगा। हालांकि पाकिस्तान ने आईसीसी से मांग की कि बदले में वे भी बीसीसीआई द्वारा आयोजित भविष्य के टूर्नामेंटों में भारत में नहीं खेलेंगे।
भारत में होने हैं कई टूर्नामेंट्स
रिपोर्ट में कहा गया है, 'सूत्रों ने मंगलवार को टेलीग्राफ को बताया कि बीसीसीआई ने इस संबंध में आईसीसी के अधिकारियों को स्पष्ट संदेश भेजा है, जिससे एक नया गतिरोध पैदा हो गया है। बता दें कि भारत को अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला जाएगा।
सिर्फ 15 मिनट चली थी मीटिंग
पिछले शुक्रवार को आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग हुई थी, लेकिन पीसीबी द्वारा हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार करने के बाद यह सिर्फ 15 मिनट में ही खत्म हो गई। हालांक वो बाद में वे इस बात से सहमत हो गए कि वो भी भविष्य में भारत में खेलने नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ‘डर्टी गेम’ का BCCI ने निकाला तोड़, फैंस को हाथ लगेगी मायूसी