मेगा ऑक्शन से पहले आई बुरी खबर, IPL 2025 से नाम वापस लेने की तैयारी में वर्ल्ड कप जिताने वाला ऑलराउंडर
Ben Stokes IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहली ही एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को मिस करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में आने वाली बड़ी सीरीज के लिए तैयारियां करना चाहते हैं और इसी वजह से वह शायद आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे। स्टोक्स अपना नाम मेगा ऑक्शन में भी नहीं भेजने का मन बना चुके हैं।
स्टोक्स रहेंगे आईपीएल 2025 से दूर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बेन स्टोक्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी। 'द टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजेंगे। इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहते हैं और इसी वजह से वह आईपीएल के आगामी सीजन को मिस कर सकते हैं।
स्टोक्स का नाम पिछले बार हुए आईपीएल ऑक्शन में भी नजर नहीं आया था। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर ने अपना आखिरी सीजन साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला था। आईपीएल 2023 में भी स्टोक्स कुछ ही मैच खेल सके थे और फिर इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने का हवाला देते हुए स्टोक्स ने पिछले बार भी खुद को आईपीएल से दूर रखा था।
खबर के मुताबिक, स्टोक्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में खेला था। स्टोक्स ने पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन अपने फैसले से यूटर्न लेते हुए वह 2023 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया से होनी हैं भिड़ंत
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का अगले साल शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। अपनी ही सरजमीं पर इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही साल 2025 में एशेज सीरीज भी खेली जानी है, जो इंग्लैंड और स्टोक्स के लिए काफी मायने रखती है। आईपीएल के ठीक बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है। वहीं, एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी, जिसका आखिरी मुकाबला 8 जनवरी से खेला जाएगा।