IPL 2025 से बाहर हुआ ये दिग्गज कप्तान, ऑक्शन में नहीं देगा नाम! सामने आई ये बड़ी वजह
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सभी की निगाह मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई है। हाल ही में सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार सभी टीमों ने कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस बार ऑक्शन में कई बार बड़े नामों पर बोली लगेगी। इसी बार एक दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले सकता है।
आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएगा ये कप्तान
आईपीएल मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 3 नवंबर है। इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इस बार अपना नाम नहीं देंगे। द टेलीग्राफ के अनुसार, वो अपने टेस्ट करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। इसी वजह से वो इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। इस सीजन में भी बेन स्टोक्स नजर नहीं आए थे। 2023 में वो कुछ मैचों में नजर आए थे। हालांकि इस दौरान भी चोट से जूझ रहे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बेन स्टोक्स अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। वो आखिरी बार टी20 में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने नडे इंटरनेशनल के रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर उन्होंने 2023 ODI वर्ल्ड कप में वापसी की थी। वहीं, अब ब्रैंडन मैकुलम के तीनों फॉर्मेट में कोच बनने के बाद वो वनडे और टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी हैं। इस वजह से बेन स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं।
बीसीसीआई ने सख्त किए नियम
बेन स्टोक्स के आईपीएल ऑक्शन से हटने की एक वजह बीसीसीआई के नए नियम को माना जा रहा है। बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद बिना की कारण के अपना नाम वापस लेता है तो उस पर दो साल का बैन लगाया जा सकता है।कई बार विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद अपना नाम वापस ले लेते हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है।