वेस्टइंडीज क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गया टेस्ट टीम का कप्तान
Daren Sammy:डैरेन सैमी को सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने सेंट विंसेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की। सैमी आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल, 2025 से टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि इस दौरान वो लिमिटेड ओवर टीम के कोच बने रहेंगे।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सुधरा है टीम का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी आंद्रे कोली की जगह रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच होंगे। सैमी ने अपनी कप्तानी में 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताए थे। 2023 में कोच बनाने बाद से वेस्टइंडीज की टीम का लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन सुधरा है। इसके बाद से ही डैरेन सैमी की काफी ज्यादा प्रशंसा हो रही है। उनके कोच बनने के बाद से ही वेस्टइंडीज की लिमिटेड ओवर की टीम में बदलाव आए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने किया ये ट्वीट
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, "डैरेन सैमी 1 अप्रैल, 2025 से सीनियर मेंस टीम के मुख्य कोच होंगे। सेंट विंसेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्बे द्वारा यह घोषणा की गई है।"
सैमी के सामने हैं बड़ी चुनौती
एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में, सैमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मॉडर्न डे क्रिकेट में उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचाया था। कोच बनाने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की लिमिटेड ओवर की टीम को भी बदल दिया है। टीम में नए खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके सामने टेस्ट टीम को भी फिर से बेहतर करने की चुनौती होगी। रेड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।