17 साल बाद BCCI का बड़ा फैसला, IPL खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ इजाफा, अलग से मिलेगी मैच फीस
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि खिलाड़ियों को अब कॉन्ट्रैक्ट के अलावा हर मैच खेलने के लिए अलग से फीस दी जाएगी। इस बात की जानकारी जय शाह ने सोशल मीडिया पर दी है।
जय शाह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जय शाह ने सोशल मीडिया पर जानकरी देते हुए बताया कि आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को किसी टीम के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की रकम के अलावा हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से मिलेंगे। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी सारे मैच खेलता है तो वो टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट के अलावा 1.05 करोड़ रुपये ज्यादा कमा सकता हैं। उन्होंने कहा कि मैच फीस के लिए सभी फ्रेंचाइजी 12.60 करोड़ रुपये का फंड अलग से रखेंगी।
बीसीसीआई के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा अनकैप्ड प्लेयर्स को होगा क्योंकि उनका बेस प्राइज ही 20 लाख रुपये होता है। ऐसे में अगर कोई अनकैप्ड प्लेयर 20 लाख रुपये में बिकता है और सीजन के सारे मैच खेलता है वो 1.05 करोड़ रुपये कमा लेगा।
5-5 खिलाड़ियों को रिटर्न कर सकती हैं रिटेन
EPSNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमें पांच-पांच प्लेयर रिटेन कर सकती हैं। इसके अलावा टीमें एक राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग कर सकती हैं। इससे पहले IPL में 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम था। EPSN क्रिकइंफो की रिपोर्ट मानें तो हर टीम आईपीएल ऑक्शन में 15-120 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।