AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया में क्यों 'छुप' रही टीम इंडिया? काले कपड़े की आड़ में हो रही प्रैक्टिस
Australia vs India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 22 नवंबर से पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया पर्थ में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। पर्थ के जिस मैदान पर टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है, उसको चारों तरफ ग्रिल पर काला कपड़ा लगाया गया है। यानी टीम इंडिया छुप कर प्रैक्टिस कर रही है, जो फैंस को काफी हैरान कर रहा है। हालांकि अब इसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आ रही है कि आखिर क्यों टीम छुप कर प्रैक्टिस कर रही है?
क्यों टीम इंडिया छुप कर रही प्रैक्टिस?
दरअसल जिस मैदान पर टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है उसके पास में ही एक सड़क है। जहां से सबकुछ दिखाई देता है। टीम को प्रैक्टिस करते हुए कोई बाहर से न देखें, इसको लेकर बाउंड्री का चारो तरफ काला कपड़ा लगा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बचने के लिए ऐसा किया है। चूंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की ताकत और कमजोरी पर स्टोरी कर रही है ऐसे में इन सब से बचने के लिए टीम इंडिया की तरफ से ये बड़ा फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- क्यों LSG से अलग हुए केएल राहुल? संजीव गोयंका पर उठाए गंभीर सवाल
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम इंडिया छुप कर प्रैक्टिस कर रही हो। इससे पहले साल 2022, टी20 विश्व कप के दौरान भी भारतीय टीम ने ऐसा ही किया था। वहीं अब प्रैक्टिस करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल!
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। वहीं पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को कप्तान रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं। रोहित के पहले टेस्ट से बाहर रहने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। चूंकि बुमराह को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है तो कप्तान की गैरमौजूदगी में बुमराह ही ये बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 42 साल के खिलाड़ी पर दांव खेलने की तैयारी में CSK, रिटायर हो चुके प्लेयर पर बहाएंगे पैसा!