AUS vs IND: 'भारतीय बल्लेबाजों को शांत...' रोहित-कोहली की फॉर्म पर पैट कमिंस का बड़ा बयान
Border Gavaskar Trophy 2024: टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों भारत में ही 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने की कड़ी चुनौती होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ये सीरीज जीतनी होगी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा रखा है। वहीं अब इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान सामने आया है।
भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कमिंस का बयान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस ने कहा कि, "वास्तव में यह जानना मुश्किल है। हर खिलाड़ी अच्छे फॉर्म या बुरे फॉर्म से गुजरता है। अगर आपका टेस्ट करियर लंबा है, तो आपको कुछ छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। हमारा काम स्पष्ट रूप से भारतीय बल्लेबाजों को जितना हो सके उतना शांत रखना है, इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। वे दोनों निश्चित रूप से भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं, इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।"
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की बढ़ी टेंशन! ऑस्ट्रेलिया में ढेर हुए इंडिया के ‘शेर’
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉर रहे थे रोहित-कोहली
हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इन दोनों की फॉर्म को लेकर काफी सवाल भी उठ रहे हैं।
न्यूजीलैंड से मिली टेस्ट सीरीज में 3-0 की बड़ी हार का जिम्मेदार कहीं न कहीं रोहित और कोहली को भी माना गया है। इस सीरीज में जहां रोहित के बल्ले से 91 रन निकले थे तो वहीं विराट कोहली तीन मैचों में महज 93 रन बना पाए थे। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित की जगह लेने के लिए कितने ‘फिट’ केएल राहुल? आंकड़ों से मायूस होंगे फैंस