चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Border Gavaskar Trophy: पहली बार होंगे 5 मुकाबले, कंगारुओं को उनके घर पर हराना आसान नहीं; जानें आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंगलवार को अपने आगामी महिला व पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल को जारी किया। इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का भी ऐलान हो गया है।
01:54 PM Mar 26, 2024 IST | News24 हिंदी
Border Gavaskar Trophy इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
Advertisement

Border Gavaskar Trophy 2024-2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 2024-25 का समर शेड्यूल जारी किया। कंगारू मेंस टीम इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज-टी20 सीरीज और भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे पहले तक दोनों टीमों के बीच अमूमन BGT में 4 मुकाबले खेले जाते थे।

Advertisement

नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम

सीरीज के लिए भारतीय टीम नबंवर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। BGT 2024-2025 का पहला टेस्ट 22 से 26 नबंवर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में होगा। यह मुकाबला डे-नाइट मैच होगा। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में दोनों टीमें ब्रिसबेन में टकराएंगी। यह मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच होगा। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। साथ ही BGT का आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 शेड्यूल

पहला टेस्ट: 22-26 नबंवर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेट (डे-नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिसबेन (गाबा)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

Advertisement

कंगारुओं को उनके घर पर हराना आसान नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई हैं। इसमें से 10 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है और कंगारू टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीती है। 2003-04 में खेली गई ट्रॉफी 1-1 से ड्रॉ हुई थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अब तक 7 बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। इस दौरान 4 बार कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है और 2 बार भारत को जीत मिली है। 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है। ऐसे में कंगारुओं को उनके घर में हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गईं पिछली 2 BGT सीरीज (2018/19, 2020/21) में भारत को जीत मिली है। वहीं BGT 2022/23 भारत में खेली गई थी और भारत ने इसे 2-1 से जीता था।

पिछली 5 BGT ट्रॉफी

2014/15: ऑस्ट्रेलिया जीता (2-0)- ऑस्ट्रेलिया में
2016/17: इंडिया जीता (2-1)- इंडिया में
2018/19: इंडिया जीता (2-1)- ऑस्ट्रेलिया में
2020/21: इंडिया जीता (2-1)- ऑस्ट्रेलिया में
2022/23: इंडिया जीता (2-1)- इंडिया में

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की सभी 10 IPL टीम पर नजर, ऐसे तैयार होगा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड

ये भी पढ़ें: CSK vs GT Playing 11: विजेता कप्तानों के बीच जंग, क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Advertisement
Tags :
aus vs indBorder Gavaskar Trophy
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement