बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर को मिला खास 'दर्जा', द्रविड़ को भी नहीं था ये अधिकार
Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होने वाली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड से सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक पर सवाल उठ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर को एक खास दर्जा मिला है। ये अधिकार बीसीसीआई ने आज तक पूर्व कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को भी नहीं दिया था।
गंभीर को मिला ये अधिकार
पीटीआई के मुताबिक, "गौतम गंभीर को वह सुविधा दी गई जो उनसे पहले कोच रहे रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को नहीं थी। बीसीसीआई के नियमानुसार कोचों को चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन बैठक के लिए एक अपवाद बनाया गया था। दौरे की गंभीरता को देखते हुए मुख्य कोच को इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई थी। "
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एक्शन मोड में BCCI, 2 खिलाड़ी जल्द होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना
गंभीर की कोचिंग में खराब हुई हालत
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बने लगभग 4 महीने का समय हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया दो अहम सीरीज हारी। पहले श्रीलंका ने 26 साल के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हराया था, तो वहीं अब न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पहली बार 3-0 से हराकर इतिहास रचा। आज तक कभी न्यूजीलैंड की टीम भारत में आकर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई थी।
इतना ही नहीं टीम इंडिया को 12 साल के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एमएस धोनी की कप्तानी में घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई थी। अब रोहित शर्मा के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके अलावा टीम इंडिया को 24 साल के बाद घर पर व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा है। ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के साथ जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें:- ईशान किशन पर लगे गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप पर आया फैसला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान