IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, चोटिल हुआ ये दिग्गज गेंदबाज
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को वाका के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। ऑस्ट्रेलिया लगातार दो बार से अपने घर पर भारत से हार रहा है। वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज को जीत जार WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज गेंदबाज चोटिल हो गया है।
चोटिल हुआ ये दिग्गज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल नेसर चोटिल हो गए हैं। उन्होंने एमसीजी में भारत ए टीम के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में चार विकेट लिए थे। इस मैच के दौरान ही उन्होंने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से खेलते हुए माइकल नेसर ने दूसरे चार दिवसीय मैच में उन्होंने इंडिया ए के टॉप ऑर्डर के होश उड़ा दिए थे। उन्होंने शुरुआती पांच बल्लेबाजों में से चार को आउट किया था। इसके बाद उन्हें चोट लग गई थी और वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।
इस चोट की वजह से अब वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले उन्हें नेसर को पिछले महीने घरेलू वन-डे कप में क्वींसलैंड के लिए खेलते समय भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था।
इंडिया ए के उड़ाए थे होश
इंडिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में उन्होंने पहले ओवर में ही अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया था। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से इंडिया ए सिर्फ 161 रन पर आउट हो गई थी। नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 24.18 की औसत से 374 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया है अभी तक टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा था कि माइकल नेसर को इस सीरीज के लिए बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम मना रही होगी कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।