whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सातवें आसमान पर बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस! कप्तान ने दे डाली हर टीम को खुली चुनौती, बोले-किसी को भी हरा...

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही हर टीम को खुली चुनौती दे डाली है। उनका कहना है कि बांग्लादेश किसी भी टीम को हरा सकती है।
03:25 PM Feb 13, 2025 IST | Shubham Mishra
सातवें आसमान पर बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस  कप्तान ने दे डाली हर टीम को खुली चुनौती  बोले किसी को भी हरा
Najmul Hossain Shanto

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की धरती पर इस मेगा इवेंट का आगाज होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बांग्लादेश के कप्तान का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। नजमुल हुसैन शांतो का कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के इरादे से पाकिस्तान जाएंगे। शांतो ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम में खिताब जीतने वाली काबिलियत मौजूद है। बांग्लादेश अपने अभियान का आगाज टीम इंडिया के खिलाफ 20 फरवरी को करेगा।

Advertisement

सातवें आसमान पर बांग्लादेशी कप्तान का कॉन्फिडेंस

बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने कहा, "हम चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के इरादे से जाएंगे। सभी की सभी आठ टीमें टूर्नामेंट में खिताब जीतने की काबिलियत रखती हैं। यह सभी क्वालिटी टीमें हैं। मुझे भरोसा है कि हमारी टीम के पास भी चैंपियन बनने वाली काबिलियत मौजूद है। कोई भी अधिक दबाव महसूस नहीं करेगा। टीम में हर कोई खिताब को जीतना चाहता है और हर किसी को अपने खेल पर पूरा भरोसा है। हम नहीं जानते हैं कि अल्लाह ने हमारे भाग्य में क्या लिखा है। हम लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे। मुझे भरोसा है कि हम अपना गोल हासिल कर पाएंगे।"

'किसी भी टीम को हरा सकते हैं'

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय बांग्लादेश की टीम को लेकर शांतो ने कहा, "मैं टीम से काफी खुश हूं और इन 15 प्लेयर्स पर मुझे पूरा भरोसा है। ज्यादा समय पहले की बात नहीं है जब हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद नहीं थे। हालांकि, अब हमारे पास दमदार पेस बॉलिंग यूनिट है। हमारे पास पहले कलाई के स्पिनर्स नहीं थे, लेकिन वो भी अब हमारे स्क्वॉड में हैं। हमारी टीम पूरी तरह से बैलेंस नजर आ रही है। अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी को ठीक तरह से निभाने में सफल रहा, तो हम किसी भी टीम को कभी भी हरा सकते हैं।"

Advertisement

बांग्लादेश का शेड्यूल

बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम की अगली भिड़ंत 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ होगी। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश का आमना-सामना मेजबान पाकिस्तान से रावलपिंडी के मैदान पर होगा।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो