whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2025: भारत के 15 खिलाड़ी कंफर्म, अब भी हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

Champions Trophy 2025: भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित कर दी है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जिनके पास अब भी टीम में जगह बनाने का मौका है।
07:50 AM Jan 19, 2025 IST | Mohan Kumar
champions trophy 2025  भारत के 15 खिलाड़ी कंफर्म  अब भी हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री
Team India

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने आखिरकार पाकिस्तान में अगले महीने शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में एक से बढ़कर एक नाम शामिल हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के टीम से बाहर होने के अलावा टीम में ज्यादा कुछ नहीं बदला है। भारत अगर चाहे तो इस टीम में बदलाव भी कर सकता है। ऐसा तब हो सकता है, जब किसी खिलाड़ी को चोट लगे। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जो ऐसा होने पर टीम में जगह पा सकते हैं।

Advertisement

अभिषेक शर्मा

पंजाब के इस युवा बल्लेबाज का बल्ला मौजूदा समय में जमकर हल्ला मचा रहा है। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। उन्होंने टूर्नामेंट में 130.44 की स्ट्राइक रेट से 467 रन कूटे, जिसमें उनकी बेस्ट पारी 170 रनों की रही। चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में बेशक पहले से ही यशस्वी जायसवाल हों, लेकिन अभिषेक शर्मा की दावेदारी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।


यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान, जल्द होने वाला है ऐलान

Advertisement

हर्षित राणा

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अभी भी चिंता का विषय है। यह बात निकलकर सामने आई है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं है। कई लोगों को मानना है कि अगर बुमराह चोट की वजह से कुछ मैच नहीं खेले तो उनकी जगह लेने के लिए हर्षित राणा बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू पर सबको प्रभावित किया था। हालांकि पिंक-बॉल टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन नई गेंद के साथ उनकी क्षमता से हर कोई वाकिफ है।

Advertisement

नीतीश रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान जिस तरह का खेल दिखाया, उससे उनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल करने से भारत को काफी फायदा हो सकता है और अगर हार्दिक चोटिल होते हैं, तो नीतीश मैदान में उतर सकते हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: वनडे में डेब्यू कर सकते हैं Yashasvi Jaiswal, घरेलू क्रिकेट में क्या है रिकार्ड?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो