whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने किया एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान,डेब्यू मैच में ही मचा दिया था धमाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी बीच साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के का ऐलान कर दिया है।
02:58 PM Feb 09, 2025 IST | Ashutosh Singh
champions trophy 2025  साउथ अफ्रीका ने किया एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान डेब्यू मैच में ही मचा दिया था धमाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा था। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, अब साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के लिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

इस खिलाड़ी को मिला मौका

तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को इस महीने के अंत में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वन-डे इंटरनेशनल (ODI) डेब्यू किया था।

Advertisement

Advertisement

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया है। वो सलामी बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कराची के लिए रवाना होंगे। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए सलाहकार के रूप में सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया है।

डेब्यू मैच में ही मचा दिया था धमाल

कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए यादगार टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर एक विकेट लिया था। इसके अलावा 63 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने इस मैच में जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर: क्वेना मफाका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो