Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
Champions Trophy: पाकिस्तान को बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में हाइब्रिड मॉडल में किया जाना है। हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इंग्लैंड ने भारत दौरे और इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में जो रूट की भी वापसी हुई है।
नहीं मिली बेन स्टोक्स को जगह
इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है। बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए अपना फैसला बदल दिया था। हालांकि उनकी टीम वर्ल्ड कप में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। फिलहाल बेन स्टोक्स को इंजरी की वजह से भारत दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
रूट को मिली जगह
वनडे वर्ल्ड कप में जो रूट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे, जो उनकी करियर औसत 47.60 से भी काफ़ी कम है। हालांकि इस समय वो टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल 55.57 की शानदार औसत 1556 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 शतक भी बनाए हैं। वो भी एक करीब एक साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड