Champions Trophy 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां रोहित की सेना पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं, ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को जगह दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। आईसीसी ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अगर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही, तो खिताबी मुकाबले की मेजबानी दुबई में होगी। अगर रोहित की सेना फाइनल में नहीं पहुंचती है, तो इस स्थिति में टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।
बांग्लादेश से टीम इंडिया की पहली टक्कर
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा।
भारतीय टीम अगर ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहती है, तो रोहित की सेना 4 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलेगी। फाइनल मैच के लिए इस बार रिजर्व-डे भी रखा गया है। यानी अगर 9 मार्च को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो इस स्थिति में बचा हुआ मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा।