whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CT 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन, इस तेज गेंदबाज का खेलना तय नहीं

Haris Rauf: पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के आगाज मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इस मैच में उसके एक स्टार गेंदबाज का खेलना तय नहीं है।
08:24 AM Feb 19, 2025 IST | Mohan Kumar
ct 2025  न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन  इस तेज गेंदबाज का खेलना तय नहीं
Pakistan Cricket Team

Haris Rauf Injury Update: पाकिस्तान में बुधवार से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। दोनों टीमों के बीच कराची में होने वाले इस मैच में तेज गेंदबाज हारिस रउफ को चोट की वजह से बाहर होना पड़ सकता है। उन्हें छाती और पेट की मांसपेशियों में दर्द महसूस होने के बाद हल्की-सी साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी। वो हाल ही में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई ट्राई सीरीज में सभी मैच नहीं खेल सके थे।

Advertisement

बताया गया कि रउफ सिलेक्शन के लिए फिट हैं। हालांकि तेज गेंदबाज को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। उनको लेकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं की है। अच्छी बात यह है कि अभी उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है। हालांकि यह तय नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।

Advertisement

रऊफ को कोई परेशानी नहीं हो रही है- रिजवान

रिजवान ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'हारिस रउफ ने कल 80 प्रतिशत गेंदबाजी की और आज वह अपनी पूरी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हमें बताया कि उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह पूरी तरह से फिट हैं।'

Advertisement

कब लगी थी रऊफ कोच?

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे में रउफ को चोट लगी थी, जिसके बाद वो कोई मैच नहीं खेले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एहतियात के तौर पर उन्हें आराम देने का फैसला किया, ताकि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट से पहले ठीक होने का समय मिल सके। उनके खेलने को लेकर संदेह तब पैदा हुआ जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि अगर चोट साइड स्ट्रेन की है, तो उसे ठीक होने में लंबा समय लग सकता है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो