whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK vs NZ: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? ऐसा रहेगा आज कराची का मौसम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। कैसा रहेगा आज कराची का मौसम उसकी जानकारी इस रिपोर्ट में जानिए।
06:47 AM Feb 19, 2025 IST | Vishal Pundir
pak vs nz  क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल  ऐसा रहेगा आज कराची का मौसम
PAK vs NZ

Champions Trophy 2025: आज से चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से करना चाहेगी। ये मुकाबला कराची में खेला जाएगा। वहीं, आज कराची का मौसम कैसा रहने वाला चलिए हम आपको उसकी जानकारी देते है।

Advertisement

कैसा रहेगा कराची का मौसम?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज कराची में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के आसार महज 10 फीसदी ही बताए जा रहे हैं। कराची का तापमान 29 डिग्री तक रहने वाला है। यानी कुल मिलाकर मैच पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: पंत OUT, Rahul IN, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Advertisement

कैसा है कराची की पिच का मिजाज?

कराची की पिच को बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार माना जाता है। इस पिच पर हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। वहीं इस मैदान पर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 355 रन का रहा है। टीम इंडिया ने ये स्कोर साल 2008 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बनाया था। अभी तक कराची के नेशनल स्टेडियम में 56 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 28 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स से ज्यादा मदद मिलती है।

हाल ही में कराची नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में पाकिस्तान को कीवी गेंदबाजों ने 242 रन पर ढेर कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों पर नजरें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो