खत्म हुआ इंतजार! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर ICC ने लिया बड़ा फैसला, जानें भारत कहां खेलेगा मुकाबले?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया है। इसके बाद ये साफ हो गया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। इसका मतलब ये हुआ कि सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। आईसीसी की बैठक में एक और बड़ा फैसला किया है कि 2024 से 2027 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम भी अपने मैच भारत के बजाए न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेगी।
आईसीसी ने शेयर की जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ICC ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है। आईसीसी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 तक हाइब्रिड मॉडल के साथ ही होंगे। ये दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। इसके अलावा ये नियम ICC टूर्नामेंट्स पर भी लागू होगा। इसके बाद जल्द ही अब चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है।
ये टूर्नामेंट खेले जाएंगे हाइब्रिड मॉडल पर
ICC बोर्ड ने पुष्टि की है कि 2024-2027 चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। ये नियम ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026, ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 पर भी लागू होगा। इसके अलावा पीसीबी को 2028 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भी यही नियम लागू रहेगा।
आईसीसी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि उसे भारत, पाकिस्तान और किसी अन्य एशियाई पूर्ण सदस्य देश के बीच त्रिकोणीय या किसी एसोसिएट एशियाई देश को शामिल करते हुए चतुष्कोणीय टी20 टूर्नामेंट के आयोजन पर कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ऐसे हालात में ये टूर्नामेंट भी तटस्थ वेन्यू पर होगा।