Video: चैंपियंस ट्रॉफी में कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, सामने आई बड़ी अपडेट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। ICC ने गुरुवार (19 दिसंबर) हाईब्रिड मॉडल की पुष्टि कर दी है। इसके बाद ये तय हो गया है कि भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। इसके बाद अब सभी की निगाह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिक गई है। पहले ये मैच पीसीबी के शेड्यूल के हिसाब से 18 मार्च को होना था। लेकिन अब इस मैच की एक डेट में भी बदलाव हुआ है।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ये मैच कोलंबो या दुबई में हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी और मार्च 2025 में होना है। आईसीसी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 8 देश खेलते हुए नजर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: