Chess Olympiad: इतिहास रचने की कगार पर टीम इंडिया, पहली बार भारत के खाते में आ सकता है गोल्ड मेडल
Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है। अब भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें पहली बार गोल्ड मेडल जीतने की कगार पर खड़ी है। बुडापेस्ट में चल रहे शतरंज ओलंपियाड में भारत के स्टार खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी मुकेश ने अमेरिका के फैबियानो कारुआना को हराया है। इस जीत के साथ डी मुकेश ने भारत के लिए गोल्ड मेडल को लगभग पक्का कर दिया है।
रविवार को होने वाले मैचों के अंतिम दौर में, दोनों भारतीय टीमें प्रेस में जाने के समय ओलंपियाड स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं। वहीं दूसरे भारतीय स्टार खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने लीनियर डोमिन्गुएज पेरेज को हराया। वहीं विदित गुजराती का मैच लेवोन एरोनियन के खिलाफ ड्रॉ रहा।
ये भी पढ़ें:- भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए फैंस को मिली खुशखबरी, हुआ बड़ा फैसला
10वें राउंड में दूसरे स्थान पर थी भारतीय टीम
शतरंज ओलंपियाड के 10वें राउंड में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी। इस दौरान भारतीय महिला टीम ने चीन को हराया था। क्योंकि चीन की टीम में उनकी विश्व चैंपियन खिलाड़ी नहीं खेल रहीं थीं। अब भारतीय टीम कजाकिस्तान के साथ शीर्ष स्थान पर है। अपने सेक्शन में फिलहाल टीम इंडिया के 19 अंक हैं। इसके अलावा चीन के 17, अमेरिका और उजबेकिस्तान के 15-15 अंक हैं। बुडापेस्ट ओलंपियाड में दो वर्गों में गोल्ड मेडल जीतना टीम इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक पल होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव! दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर