फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान
Cristiano Ronaldo: फुटबॉल की दुनिया में राज करने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। रोनाल्डो यहां एक फुटबॉल फैन से चैलेंज हारने की वजह से एक मिलियन डॉलर जीतने से चूक गए। इस तरह रोनाल्डो को करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रोनाल्डो बेशक अपने फुटबॉल कॉन्ट्रैक्ट और यूट्यूब से करोड़ों रुपये कमा रहे हों, लेकिन उन्होंने उस खेल में साढ़े आठ करोड़ रुपये गंवा दिए, जिसमें उन्होंने कई सालों से दबदबा बनाया हुआ है।
अपने सबसे बड़े फैन से हार गए रोनाल्डो
बता दें कि रोनाल्डो ने अमेरिकी यूट्यूब सनसनी मिस्टर बीस्ट द्वारा आयोजित एक पेनल्टी शूटआउट कॉन्टैस्ट में भाग लिया। रोनाल्डो के सामने मिस्टर बीस्ट के सब्सक्राइबर खालिद का चैलेंज था, जो रोनाल्डो का बड़ा फैन भी है। यहां पुर्तगाली कप्तान आश्चर्यजनक रूप से शूटआउट हार गए।
वैसे रोनाल्डो को हारना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन यहां वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी नई भूमिका को अपनाते हुए नजर आए। इसे एक मुकाबले के रूप में देखने के बजाय यह रोनाल्डो के लिए अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने का एक मंच भी था, जिसमें वो काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, कितना पड़ेगा टीम इंडिया पर असर?
यूट्यूब की दुनिया में मिस्टर बीस्ट का दबदबा
जब भी यूट्यूब की बात आती है तो यहां मिस्टर बीस्ट का नाम सबसे ऊपर आता है। उनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 334 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि रोनाल्डो के अभी 71 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। रोनाल्डो ने इतने सब्सक्राइबर्स बहुत ही कम समय में बनाए हैं। यही वजह है कि वो मिस्टर बीस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने की ख्वाहिश रखते हैं। रोनाल्डो ने हेल्दी कॉम्पिटीशन शुरू करने के लिए अमेरिकी यूट्यूब को अपने चैनल पर आमंत्रित करने का फैसला किया और बाद में मिस्टर बीस्ट ने भी रोनाल्डो को अपने चैनल पर लाकर ऐसा ही किया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कब और कहां लाइव देख पाएंगे पिंक बॉल टेस्ट, बदली टाइमिंग भी कर लें नोट