CSK vs KKR: तीसरी हार से बचना चाहती है चेन्नई, तो कोलकाता के इन प्लेयर्स से रहें सावधान
CSK vs KKR: IPL 2024 के 22वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाली इस भिड़ंत में जहां रुतुराज गायकवाड़ की नजर तीसरी हार से बचने पर है, वहीं श्रेयस अय्यर विजयी चौका लगाना चाहेंगे। CSK को अपने पिछले 2 मैच में हार मिली है। इससे पहले टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले जीते थे। अगर चेन्नई को हार की हैट्रिक से बचना है तो उन्हें कोलकाता के 3 खिलाड़ियों पर काबू करना होगा। इनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं।
सुनील नरेन
कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन इस सीजन अलग ही रंग मे नजर आ रहे हैं। वह अपनी टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 2 रन बनाने वाले नरेन ने अगले 2 मैच में तूफानी पारी खेली। नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 22 गेंदों पर 47 रन और दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 39 गेंदों पर 85 रन की आक्रामक पारी खेली। दोनों ही मुकाबलों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आंद्रे रसेल
कोलकाता का टॉप ऑर्डर टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहा है। इसके बाद अंत में आंद्रे रसेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर में भारी इजाफा कर रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ ही वह गेंद से भी योगदान दे रहे हैं। रसेल ने SRH के खिलाफ नाबाद 64 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 रन बना थे। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद-बेंगलुरु के विरुद्ध 2-2 और दिल्ली के खिलाफ 1 सफलता प्राप्त की थी।
वेंकटेश अय्यर
IPL 2024 में अय्यर ने अभी तक एक ही अर्धशतक लगाया है। हालांकि, वह कभी भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ 7, RCB के विरुद्ध 50 और दिल्ली के खिलाफ नाबाद 5 रन बनाए थे। इस सीजन अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, MI तो बच गई, लेकिन इन 2 बड़ी टीमों का पत्ता कटना तय
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई ने किया पलटवार, दिल्ली की हार से RCB की टूटी आस, CSK को भी लगा झटका