चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

SRH vs CSK: हैदराबाद फैंस ने चेन्नई को खास अंदाज में चिढ़ाया! पूरे स्टेडियम ने किया इशारा, Viral Video

Hyderabad Fans Teased CSK Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद हैदराबाद के हजारों फैंस खास तरह का इशारा करके चेन्नई सुपर किंग्स को चिढ़ा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
10:55 AM Apr 06, 2024 IST | Abhinav Raj
चेन्नई बनाम हैदराबाद।
Advertisement

Hyderabad Fans Teased CSK Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में चेन्नई ने एसआरएच को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने आसानी से हासिल कर लिया। यह चेन्नई की लगातार दूसरा हार थी, जबकि हैदराबाद के लिए इस आईपीएल सीजन की दूसरी जीत थी। चेन्नई की हार के बाद स्टेडियम में उपस्थित हैदराबाद के फैंस ने सीएसके को खास इशारा करके चिढ़ाया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पूरा स्टेडियम चेन्नई को एक जैसा ही इशारा करके चिढ़ा रहा था।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- CSK vs SRH: अपने ही जाल में फंसे पैट कमिंस! जडेजा के रन आउट पर छिड़ गया बड़ा विवाद

इशारे का विश्व कप 2023 से है नाता

हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के हाथ में है। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था, इस दौरान पैट कमिंस का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था। पैट ने कहा था कि भारत के पास ऑडियंस का सपोर्ट होगा, लेकिन हम उन्हें हराकर सभी ऑडियंस को शांत कर देंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सचमुच भारत को फाइनल में हरा दिया था और भारत के लाखों फैंस को खामोश कर दिया था। इसके बाद से ही जब-जब हैदराबाद का मैच होता है, या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच होता है, ऑडियंस चुप रहने का इशारा करते हैं। अब जब चेन्नई के खिलाफ भी हैदराबाद को जीत मिली है, तो हजारों हैदराबाद के फैंस अपने मुंह पर उंगली रखकर सीएसके फैंस को खामोश रहने के लिए बोल रहे थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम के साथ किया विश्वासघात! 5 साल के लिए बैन हो गया पाकिस्तानी धाकड़ बल्लेबाज

हैदराबाद को हुआ तगड़ा फायदा

हजारों फैंस अपने मुंह पर उंगली रखकर सीएसके फैंस को चिढ़ा रहे थे। इसके कई सारे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस ने अपने मुंह पर उंगली रखी है। बता दें कि हैदराबाद ने इस एक जीत से प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगा ली है। इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में सातवें स्थान पर थी, लेकिन अब 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है। हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले कमिंस की टीम ने मुंबई इंडियंस को भी करारी मात दी थी। दूसरी ओर चेन्नई को पहले तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त खानी पड़ी थी और अब हैदराबाद ने भी उन्हें धूल चटा दिया है।

ये भी पढ़ें:- CSK vs SRH: अपने साथ-साथ 2 अन्य टीमों को भी ले डूबी चेन्नई! प्वाइंट्स टेबल में हो गया बड़ा उलटफेर

Advertisement
Tags :
Chennai Super KingsIPL 2024Pat Cummins
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement