विराट कोहली को प्रपोज करने वाली खिलाड़ी अचानक RCB में हुई शामिल, आगामी सीजन में मचाएगी तहलका!
Danni Wyatt: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वॉयट आगामी सीजन के लिए आरसीबी में शामिल हो गई हैं। उन्हें पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स ने खरीदा था। लेकिन वह टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाई थीं। अब आगामी सीजन के लिए वह आरसीबी में शामिल हो गई हैं। डैनी वॉयट साल 2014 में विराट कोहली को प्रपोज कर चुकी हैं।
विराट कोहली को किया प्रपोज
साल 2014 में डैनी वॉयट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विराट कोहली को शादी करने का प्रपोज कर चुकी हैं। हालांकि बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिर्फ एक मजाक था। साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे विराट कोहली और अनु्ष्का शर्मा को डैनी वॉयट ने शादी की शुभकामनाएं भी दी थी। हालांकि साल 2024 में डैनी वॉयट ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जी हॉज से शादी रचाई थी। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा किया था।
30 लाख रुपये में यूपी ने किया था साइन
33 साल की इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वॉयट को यूपी वरियर्स ने उन्हें ऑक्शन में 30 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सकी थीं। बता दें कि वॉयट ने अभी तक वुमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू नहीं किया है।
इंटरनेशनल खेलने का अच्छा खासा अनुभव
डैनी वॉयट ने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट मैच में 32.25 की औसत के साथ 129 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 112 वनडे मैच में 23.25 की औसत के साथ 1907 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक के अलावा 5 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं 164 टी-20 मैच खेलने वाली डैनी वॉयट ने 22.91 की औसत के साथ 2979 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक के अलावा 16 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। फिलहाल वह वुमेंस बिग बैश लीग में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले काव्या मारन का बड़ा फैसला, ट्रेविस हेड समेत इस भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करेगी SRH!
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात