अफ्रीकी बल्लेबाज ने बनाया पाक गेंदबाजों का भूत, पारी से खुश होंगे LSG के मालिक संजीव गोयनका
South Africa vs Pakistan: डेविड मिलर की 40 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 11 रनों से मात दी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में दबदबा बनाया, जब शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रासी वैन डेर डुसेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद अबरार अहमद ने रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके को भी जल्द ही पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद मिलर का शो देखने को मिला, जहां उन्होंने पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
WHAT A KNOCK, DAVID MILLER 🙇
- 82 runs from just 40 balls when South Africa was down & out, the 2nd best score has been just 17 runs so far, the one man army in the innings so far, Miller 🫡 pic.twitter.com/E3fiQsSKl1
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2024
क्रीज पर उतरते ही इस अनुभवी खिलाड़ी ने पाक गेंदबाजों पर जवाबी हमला शुरू किया और मैदान के चारों ओर रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में चार चौके और आठ गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। उन्होंने सबसे पहले हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और बाद में जॉर्ज लिंडे के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया।
अबरार अहमद को मिलर ने दिखाया आईना
अपनी 82 रनों की शानदार पारी के दौरान मिलर ने 10वें ओवर में युवा स्पिनर अबरार अहमद की जमकर खबर ली। उन्होंने यहां अबरार के खिलाफ एक के बाद एक तीन लगातार छक्के जड़ दिए। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर डीप स्क्वैयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। किलर मिलर ने इसके बाद फुल लैंथ पर छक्का जड़कर मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। वो यहीं नहीं रुके। उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी छक्का जड़कर छक्कों की हैट्रिक पूरी की।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म
मिलर की पारी से खुश होंगे संजीव गोयनका
उनकी इस पारी ने निश्चित तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका को भी खुश कर दिया होगा, क्योंकि मिलर इस साल एलएसजी के लिए ही खेलने वाले हैं। बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने मिलर के लिए अपना खजाना खोल दिया था।
उन्होंने मिलर को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, जहां उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपये था। मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली थी, जहां आखिर में बाजी लखनऊ ने मारी।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज