और खास बनेगा Virat Kohli का रणजी कमबैक, DDCA करेगा खास उपलब्धि के लिए सम्मानित
Virat Kohli Felicitate: रणजी ट्रॉफी के रण में 12 साल बाद लौटे विराट कोहली का कमबैक और भी खास होगा। दिल्ली और रेलवेज के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन डीडीसीए कोहली को सम्मानित करेगा। विराट को यह सम्मान टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने के लिए दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सम्मानित किया जाएगा। टेस्ट के पहले दिन विराट को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। हालांकि, दूसरे दिन कोहली बल्ले से रंग जमाते हुए भी दिखाई देंगे। हालांकि, कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना 100वां टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था।
किंग कोहली होंगे सम्मानित
विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में कमबैक को डीडीसीए ने यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली और रेलवेज के बीच खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) किंग कोहली को भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने के लिए सम्मानित करेगा। विराट को भारतीय समय के अनुसार, शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सम्मानित किया जाएगा।
मैच के पहले दिन कोहली को बैटिंग करने का चांस नहीं मिल सका। हालांकि, दिन भर कैमरे का फोकस पूरी त रह से विराट पर ही रहा। कोहली मैदान पर ही फैन्स संग मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए। दूसरे दिन कोहली बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे।
25 हजार फैन्स की फ्री एंट्री
कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी के पहले दिन अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा। अपने चेहते स्टार के प्रति खास लगाव को देखते हुए डीडीसीए ने टेस्ट के दूसरे दिन फैन्स को खास तोहफा देने का भी फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डीडीसीए दूसरे दिन कोहली की बैटिंग का लुत्फ उठाने के लिए 25 हजार फैन्स को मैदान पर फ्री एंट्री देने की तैयारी में है। पहले दिन 10 हजार क्रिकेट फैन्स को फ्री में एंट्री दी गई थी। विराट की मौजूदगी के चलते स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।