ईशान किशन पर लगे गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप पर आया फैसला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
Ishan Kishan: इंडिया ए की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऑन फील्ड अंपायर शॉन क्रेग के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ईशान किशन को इसकी सजा मिल सकती है। वहीं, अब ईशान के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। उन्हें अंपायर शॉन क्रेग के साथ गुस्से में बहस करने के बाद असहमति के आरोप से मुक्त कर दिया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला गया था। इस मैच के चौथे दिन इंडिया ए ने गेंद बदलने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद टीम और ऑन फील्ड अंपायर शॉन क्रेग के बीच काफी देर तक बात हुई थी। इस दौरान क्रेग को स्टंप माइक के माध्यम से भारत ए के खिलाड़ियों से यह कहते हुए सुना गया था, "जब तक आप गेंद को खरोंचते रहेंगे, हम इसे बदलते रहेंगे। इस बार और ज्यादा बात नहीं करेंगे। मैच को शुरू करते हैं। यह बात करने का कोई विषय नहीं है।"
इस पर ईशान किशन ने कहा था, "क्या हमें फिर इस गेंद से खेलना होगा?" जिस पर अंपायर ने कहा था कि हां, आप इसी गेंद से खेलेंगे। इस पर ईशान किशन ने कहा था कि यह एक मूर्खतापूर्ण निर्णय है। जिस पर ऑन फील्ड अंपायर शॉन क्रेग ने कहा था, "मुझे माफ करिए, लेकिन असहमति के लिए आपको रिपोर्ट किया जाएगा। यह अच्छा व्यवहार नहीं था। आप की वजह से गेंद को हमें बदलना पड़ा है।" इस दौरान अंपायर शॉन क्रेग ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि भारतीय खिलाड़ियों ने बॉल से छेड़छाड़ की है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा है कि इस मुकाबले में चौथी पारी के दौरान गेंद के खराब होने की वजह से उसे बदला गया था। दोनों टीमों के कप्तान और मैनेजर को खेल शुरू होने से पहले इस बारे में बता दिया गया था। इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।