whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat Kohli बल्ले से फ्लॉप लेकिन दिल्ली के हिस्से आई बड़ी जीत, रेलवे को दी पारी से मात

Ranji Cricket: दिल्ली की टीम ने रेलवे को रणजी क्रिकेट में तीसरे दिन ही धूल चटाते हुए पारी और 19 रनों से जीत हासिल की है। इस मैच में विराट को सिर्फ एक बार बैटिंग करने का मौका मिला।
01:53 PM Feb 01, 2025 IST | Mohan Kumar
virat kohli बल्ले से फ्लॉप लेकिन दिल्ली के हिस्से आई बड़ी जीत  रेलवे को दी पारी से मात
Delhi Ranji Team Virat Kohli

Delhi vs Railway Ranji Match: आयुष बडोनी की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने रेलवे को रणजी क्रिकेट में तीसरे दिन ही धूल चटा दी है। टीम ने मैच के दूसरे दिन पारी और 19 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में रेलवे ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने कप्तान बडोनी की 99 और सुमित माथुर की 86 रनों की पारी के दम पर 374 रन बनाए।

Advertisement

टीम को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ छह रन बनाकर तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान का शिकार बने। इस तरह दिल्ली की टीम को पहली पारी में 133 रनों की लीड मिली। रेलवे की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 114 रनों पर ढेर हो गई और यह मैच पारी और 19 रनों से हार गई। दिल्ली के लिए दूसरी पारी में शिवम शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: Virat Kohli की सुरक्षा में फिर चूक, मैदान पर मिलने एक साथ पहुंचे तीन फैंस

Advertisement

सुमित माथुर बने मैन ऑफ द मैच

सुमित माथुर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद नई दिल्ली में खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे को सांस लेने का मौका नहीं दिया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। 27 साल के माथुर दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए, साथ ही बल्ले से भी 86 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

114 रनों पर सिमटी रेलवे की दूसरी पारी

रेलवे की दूसरी पारी 30.5 ओवर में सिर्फ 114 रन पर सिमट गई। दाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा ने 11 ओवरों में 33 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसमें चार मेडन ओवर शामिल रहे। उन्होंने रेलवे के सूरज आहूजा, विवेक सिंह, मोहम्मद सैफ, कर्ण शर्मा और राहुल शर्मा के विकेट चटकाए। शिवम के अलावा दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा, मनी ग्रेवाल और कप्तान बडोनी को एक-एक विकेट मिला।

इस मैच में जीत दर्ज करने से अब दिल्ली के 21 पॉइंट्स हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर आ गई है। टीम ने सात मैच खेले, जिसमें से उसे दो में जीत, दो में हार जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो