whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जय शाह के उत्तराधिकारी का हुआ ऐलान, जानें कौन है BCCI का नया सचिव

Jay Shah: BCCI की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में नए सचिव का ऐलान हो गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं।
03:45 PM Jan 12, 2025 IST | Ashutosh Singh
जय शाह के उत्तराधिकारी का हुआ ऐलान  जानें कौन है bcci का नया सचिव

Devajit Saikia Replaces Jay Shah: BCCI की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में नए सचिव का ऐलान हो गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं। वो जय शाह की जगह लेंगे। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यह पद खाली हो गया था।

Advertisement

अंतरिम सचिव के रूप में कर रहे थे काम

सैकिया 1 दिसंबर को जय शाह के जाने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। बीसीसीआई के संविधान में यह प्रावधान है कि किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए और रविवार की बैठक उस समय सीमा के भीतर हुई, क्योंकि यह 43वें दिन आयोजित की गई थी।

Advertisement

Advertisement

प्रभतेज सिंह भाटिया बने बीसीसीआई कोषाध्यक्ष

सैकिया के साथ-साथ प्रभतेज सिंह भाटिया को भी रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष चुना गया। भाटिया आशीष शेलार की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में पद संभालने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि बीसीसीआई के रिटर्निंग ऑफिसर और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार जोती द्वारा मंगलवार को सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद रिक्त पदों के लिए सैकिया और प्रभतेज ही एकमात्र उम्मीदवार थे।

जानें कौन हैं देवजीत सैकिया

देवजीत सैकिया का क्रिकेट करियर बहुत छोटा रहा है। उन्होंने 1990 और 1991 के बीच सिर्फ चार प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 53 रन बनाए और 9 विकेट लिए। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो वकील बन गए थे। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो