ईशान किशन के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टीम में हो गई एंट्री
Duleep Trophy 2024 Ishan Kishan: इन भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है। जिसका आज यानी 12 सितंबर से दूसरा राउंड खेला जा रहा है। पहले राउंड के मुकाबले इस राउंड में टीमों मे बदलाव देखने को मिला है। क्योंकि बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन के बाद कई खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी से रिलीज कर दिया गया है। वहीं अब ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी में वापसी हो गई है।
इंडिया सी में ईशान की वापसी
दरअसल ईशान किशन इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखे गए थे। जिसके पहले मैच में शतक लगाकर विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन बाद में चोटिल होकर ईशान बाहर हो गए थे। उनको दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था लेकिन ये खिलाड़ी पहला राउंड नहीं खेल पाया था। अब ईशान किशन की इंडिया सी में वापसी हो गई है। जिसके बाद अब फिर से ईशान के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके ही ये खिलाड़ी वापसी कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- विश्व कप में टीम इंडिया को इस कोच ने दी थी SEX करने की सलाह, हुआ बड़ा खुलासा
इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेला जा रहा मैच
दलीप ट्रॉफी 2024 में 12 सितंबर से इंडिया बी और इंडिया सी के मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में ईशान किशन इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल इस मैच की प्लेइंग इलेवन से ध्रुव जुरेल को बाहर रखा गया है। इसके अलावा इंडिया सी में शौकीन की जगह मयंक मार्कंडेय और हिमांशु की जगह संदीप वॉरियर को शामिल किया गया है।
इंडिया सी की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, अंशुल कंबोज, मयंक मारकंडे, विजयकुमार विशक, संदीप वॉरियर।
ये भी पढ़ें:- ICC ने भारत को लेकर किया बड़ा खुलासा, वनडे विश्व कप 2023 में इतना हुआ आर्थिक लाभ