Duleep Trophy 2024: मुकेश कुमार की बाउंसर से चोटिल होते-होते बचा ये खिलाड़ी, चेस्ट पर लगी गेंद; देखें Video
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में इस बार टीम इंडिया के कई स्टार्स खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अच्छा करके खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 में भारत ए का मैच भारत बी से चल रहा है। इस मैच में यशस्वी जयसवाल, मुशीर खान, आकाश दीप जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। जबकि मुकेश कुमार, शुभमन गिल, कुलदीप यादव एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच में मुकेश कुमार की गेंद पर आकाशदीप चोटिल होने से बच गए हैं।
आकाशदीप के चेस्ट पर लगी गेंद
इस मैच में इंडिया ए की पारी के दौरान 70वां ओवर मुकेश कुमार करने आए थे। इस दौरान उनका सामना आकाशदीप कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद अचानक से आकाशदीप के चेस्ट पर जा लगी। जिसके बाद तुरंत मुकेश कुमार उनके पास पहुंचे और उनके हालचाल जाना। इस दौरान आकाशदीप दर्द में दिखाई दिए।
अंत में आकाशदीप का विकेट भी मुकेश कुमार ने ही लिया। आकाशदीप 29 गेंदों में 11 रन ही बना सके। इसके अलावा मुकेश कुमार ने 19 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
पंत ने की फॉर्म में वापसी
इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपनी फॉर्म वापसी कर ली है। उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया है। उन्होंने मात्र 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। पहली पारी में पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए थे। पंत करीब 21 महीने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। पंत का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने